बद्रीनाथ। संजीत चौहान मालिक बद्रीनाथ स्थित होटल न्यू उर्वशी जो बद्रीनाथ मंदिर के निकासी गेट के पास से गुजरते समय अनजाने में अपने दो मोबाइल फोन – एक आईफोन और एक सैमसंग – वहीं छोड़ गए थे। जब उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ तो वे काफी परेशान हो गए क्योंकि दोनों मोबाइल उनके लिए अत्यंत महत्वपूर्ण थे। सौभाग्यवश, ये दोनों मोबाइल फोन उस समय ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल प्रदीप सिंह की नज़र में आए। कांस्टेबल प्रदीप सिंह, जो आईआरबी द्वितीय से हैं, ने बिना देर किए ईमानदारी का परिचय देते हुए दोनों मोबाइलों को अपने संरक्षण में ले लिया। उन्होंने मोबाइलों को सुरक्षित रखने के साथ-साथ उनके मालिक का पता लगाने का प्रयास शुरू किया।सारी जानकारी सत्यापित करने के बाद, कांस्टेबल प्रदीप सिंह ने खोए हुए फोन के मालिक संजीत चौहान से संपर्क किया। सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के उपरांत, कांस्टेबल प्रदीप सिंह ने संजीत चौहान के खोये हुए दोनों मोबाइल फोन – आईफोन और सैमसंग – पूरी तरह से सुरक्षित उन्हें सौंप दिए।
अपने कीमती मोबाइल वापस पाकर संजीत चौहान की खुशी का ठिकाना न रहा। उन्होंने कांस्टेबल प्रदीप सिंह की ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और इस नेक कार्य के लिए हृदय से उनका आभार व्यक्त किया।