चमोली।  विगत 28 दिसम्बर से संचालित हो रहे राजकीय बालिका इटंर कॉलेज कर्णप्रयाग के सात दिवसीय विशेष शिविर का शनिवार को रंगारंग कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया। इससे पूर्व शिविर के छठे दिन बौद्धिक सत्र में डा.शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग के असिस्टेंट प्रोफेसर कीर्तिराम डगंवाल,असिस्टेंट प्रोफेसर हरीश रतूड़ी व अतुल कुमार रतूड़ी तथा बाल विकास विभाग से प्रियंका नौटियाल द्वारा स्वयं सेवी छात्राओं का मार्गदर्शन किया गया।

समापन दिवस के अवसर पर जिला पंचायत सदस्य रेखा बिष्ट मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं ,जिन्होंने छात्राओं को पूर्ण मनोयोग से अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया। वहीं, सदस्य बाल कल्याण समिति चमोली अनीता सेमवाल द्वारा छात्राओं को अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने व किसी अप्रिय स्थिति में प्राप्त होने वाली कानूनी सहायता के विषय में जानकारी दी गई। समापन समारोह में शिविरार्थी छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु स्वयंसेवी छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी गरिमा रतूड़ी और सहायक कार्यक्रम अधिकारी अरुणा डगंवाल उपस्थित रही l

error: Content is protected !!