चमोली। सड़क पर मिले मोबाइल फ़ोन को प्रभारी निरीक्षक चमोली द्वारा सकुशल किया गया मालिक के सुपुर्ज । दिनाँक 11/12/2023 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चमोली श्री कुलदीप रावत को एक मोबाइल OPPO A17k जिसकी कीमत लगभग 10000/- रु0 सड़क पर मिला। प्रभारी निरीक्षक द्वारा फ़ोन के मालिक की ढूंढ खोज की गयी तो उक्त मोबाइल श्रीमती ममता देवी पत्नी श्री दीपक का होना पाया गया। जिन्हें तत्काल कोतवाली बुलाकर फोन को सकुशल उनके सुपुर्द किया गया। श्रीमती ममता देवी द्वारा बताया गया की गोपेश्वर से चमोली आते समय उनका मोबाइल फोन कहीं गिर गया था। जिसकी उनके द्वारा काफी ढूंढ खोज की जा रही थी व मोबाइल खो जाने पर वे काफी परेशान थी। अपना मोबाइल सकुशल मिलने पर उनके द्वारा प्रभारी निरीक्षक चमोली का सहृदय आभार प्रकट किया गया।