देहरादून। इस वक्त की ताजा खबर सामने आ रही है पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते आज बारिश हो रही है तथा शुक्रवार को प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आया था । कई जिलों में बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई। वहीं, 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में ओलावृष्टि भी हुई। आने वाले चार दिन मौसम का रुख ऐसा ही रहेगा। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
आपको बता दें मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि आने वाले चार दिनों में पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना है। 20 और 21 मार्च को ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश के साथ हिमपात हो सकता है। वहीं, अन्य जिलों में भी बारिश व बिजली चमकने के आसार की संभावना जताई जा रही है।