हरिद्वार। मामूली विवाद के चलते एक ट्रक चालक ने स्कूटी सवार व्यक्ति पर ट्रक चढ़ा दिया,जिससे स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक बीते शुक्रवार खड़खडी हरिद्वार निवासी एक महिला ने नगर कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि बीती 1 जनवरी की रात उसके पति का एक ट्रक चालक से मामूली विवाद हो गया था। जिस पर गुस्साए ट्रक चालक ने उसके पति को ट्रक से कुचल डाला, जिससे उसकी मौत हो गई।
महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के आधार पर ट्रक का पता लगाते हुए हत्यारोपी चालक मोनू कुमार पुत्र विजयपाल निवासी ग्राम लतीफपुर थाना थडियाओ जिला फतेहपुर उ.प्र. को 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया, साथ ही घटना में प्रयुक्त ट्रक को भी कब्जे मेे ले लिया। आरोपी का पुलिस ने सम्बन्धित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।