जोशीमठ (चमोली)। हेमकुण्ट साहिब का आग़ाज़- 22 मई को ऋषिकेश से पंज पयारों की अगुवाई में राज्यपाल उत्तराखण्ड एवं संत समाज द्वारा किया जायेगाम हेमकुण्ड साहिब का आग़ाज़ 22 मई को ऋषिकेश से पंज पयारों की अगुवाई में राज्यपाल उत्तराखण्ड एवं संत समाज द्वारा किया जायेगा। हेमकुण्ट साहिब के कपाट 25 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये जाएँगे। दो दिन पूर्व ज़िला अधिकारी हिमांशु खुराना के नेतृत्व में प्रशासन के हर विभाग के अधिकारी एवं गुरुद्वारा ट्रस्ट के प्रबन्धक ने गोविन्दघाट से हेमकुण्ट साहिब तक का पैदल निरीक्षण किया।राज्य सरकार,ज़िला प्रशासन एवं गुरुद्वारा हेमकुण्ट साहिब मैनेजमैंट ट्रस्ट ने ज़मीनी हालात को देखते हुए 3500 यात्री प्रतिदिन हेमकुण्ट साहिब के दर्शन कर सकेंगे की सीमा निर्धारित की है। बर्फ पिघलने पर दुबारा विचार कर सीमा बड़ाई जा सकती है । सभी यात्रियों से निवेदन किया है कि वह ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन https://registrationandtouristcare.uk.gov.in/signin.php लिंक पर अवश्य करा लें। रजिस्ट्रेशन की सीमा निर्धारित है।
संपादक : शिवम फरस्वाण