चमोली (गौचर)। मा.मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत चमोली जिला प्रशासन द्वारा गौचर में आयोजित ‘नंदा-गौरा’ महोत्सव में शिरकत की। हजारों की संख्या में गौचर पहुंची मातृशक्ति को नमन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी माताएं, बहिने आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा दिए गए आत्मनिर्भर भारत और वोकल फॉर लोकल’’ के मंत्र को धरातल पर उतारने का काम कर रही हैं। मातृ शक्ति के सहयोग से ही हमारा देश और प्रदेश उन्नति के नए शिखर को छू रहा है। इस दौरान सीएम धामी ने कन्या पूजन, दुर्लभ भोजपत्र पर कैलीग्राफी, रांछ पर कालीन बुनाई, चरखे पर ऊन कताई, पहाड़ी उत्पादों का अवलोकन के साथ ही सीमांत जनपद चमोली में 400.39 करोड़ की विकास योजनाओं का लोकापर्ण एवं शिलान्यास कर बडी सौगात दी। इस दौरान जनपद के प्रभारी मंत्री डाॅ धन सिंह रावत एवं गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत भी मौजूद थे।
संपादक : शिवम फरस्वाण