ऊधमसिंह नगर। उत्तराखंड में चोरी के आरोपी को मुर्गा बनाकर पीटने का एक अनोखा मामला सामने आया हैं। उधमसिंहनगर ज़िले के पंतनगर विश्वविद्यालय परिसर में एक व्यक्ति को मुर्गा बनाकर लाठी से पीटने की वीडियो ने चर्चाओं का बाज़ार गर्म कर दिया है।किच्छा के विधायक तिलक राज बेहड़ ने अपने फेसबुक अकाउंट पर वीडियो पोस्ट करते हुए पंतनगर विवि के सुरक्षा अधिकारी पर उत्पीड़न करने के आरोप लगाए है।

इस मामले में पंतनगर विवि के सुरक्षा अधिकारी गोविंद सिंह बोहरा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जो शख्स वीडियो में दिख रहा है वह चोरी की नियत से विवि परिसर में घुसा था,जिसकी शिकायत उन तक पहुंची थी और सुरक्षाकर्मी उस व्यक्ति को पकड़कर यहां लाए थे।

ऊधमसिंहनगर की किच्छा सीट से कांग्रेस के विधायक तिलकराज बेहड़ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो साझा करते हुए पंतनगर विश्वविद्यालय के सुरक्षा अधिकारी के ऊपर कार्रवाही करने की मांग की है।विधायक द्वारा साझा किए गए वीडियो में एक व्यक्ति को अर्धनग्न अवस्था में पंतनगर विवि के सुरक्षा अधिकारी मुर्गा बनाकर लाठियों से पीट रहे हैं।

error: Content is protected !!