चमोली। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र देहरादून की ओर से आज चमोली जिले में मॉक अभ्यास के माध्यम से आपदा राहत की तैयारियों को परखा। इस दौरान जिले के बदरीनाथ धाम में भूकंप, पागलनाला में भूस्खलन और कमेड़ा में वाहन दुर्घटना के राहत कार्यों की तैयारियों की जांच की गई। मॉक अभ्यास के दौरान जिलाधिकारी संदीप तिवारी के साथ ही आईआरएस से जुड़े अधिकारियों ने लाइव स्ट्रीमिंग से आपदा राहत कार्यों की मॉनिटरिंग की।

जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने कहा कि चारधाम यात्रा को लेकर आयोजित मॉक अभ्यास के जरिए चमोली जनपद में आपातकालीन स्थितियों में आपदा राहत कार्यों की क्षमता और रिस्पांस टाइम का परीक्षण किया गया है। जिससे किसी भी आपदा की स्थिति में समय से राहत व बचाव कार्य कर घटना के प्रभाव को कम किया जा सके। बताया कि चारधाम यात्रा के दौरान यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। तीर्थयात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने के सभी इंतजाम पूरे किए गए हैं।

इस दौरान एडीएम विवेक प्रकाश, परियोजना निदेशक आनंद सिंह सहित वर्चुअल माध्यम से आपदा राहत कार्य की मॉनिटरिंग करते रहे। जबकि अभ्यास में जिला प्रशासन के साथ ही पुलिस, स्वास्थ्य सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों ने भाग लिया।

error: Content is protected !!