चमोली। मा. मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के क्रम में मंगलवार को गैरसैण विकासखंड सभागार में तहसील दिवस का आयोजन जिलाधिकारी संदीप तिवारी की अध्यक्षता में किया गया। इसी के साथ जनपद की सभी तहसीलों में तहसील दिवस का आयोजन हुआ। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि तहसील दिवस जनता और प्रशासन के बीच सीधा संवाद स्थापित करने का महत्वपूर्ण माध्यम है। ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा तथा किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।तहसील दिवस में मुख्य रूप से लोनिवि, पीएमजीएसवाई,जल संस्थान, सिंचाई विभाग, ऊर्जा विभाग,आपूर्ति विभाग की जैसे पेयजल आपूर्ति,सड़क,विद्युत और बीपीएल कार्ड से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुईं।
तहसील दिवस में ग्रामीणों की ओर से रखी गई 175 शिकायतों को सुनते हुए जिलाधिकारी ने अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया, जबकि शेष शिकायतों के त्वरित समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी जनता की समस्याओं को गंभीरता से लें और समयबद्ध ढंग से कार्य करें, अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
ग्राम पंचायत नैणी के ग्रामीणों ने विद्युत आपूर्ति, हर घर जल योजना और सड़क की समस्या उठाई। इस दौरान ब्रिडकुल के एई की अनुपस्थिति पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और विभागीय कार्यों में लापरवाही बरतने तथा आपदा प्रबंधन कार्य प्रभावित होने पर सहायक अभियंता नरेश कुमार और कनिष्ठ अभियंता आशीष मलेठा (पीएमजीएसवाई ब्रिडकुल) के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की धाराओं में एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए।नैणी के ग्रामीणों की ओर से पूर्व प्रधान गजेंद्र सिंह रावत द्वारा कुछ निर्माण कार्यों पर आपत्ति जताई गई, जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि आपत्ति वाले कार्यों की सूची प्रस्तुत की जाए ताकि जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जा सके।
जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जनहित के कार्यों में किसी भी स्तर की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी नियमित रूप से फील्ड में भ्रमण कर जनता की समस्याओं को मौके पर ही सुनें और उनका समाधान सुनिश्चित करें। साथ ही विभागीय स्तर पर जनहित से जुड़े कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रतिदिन अपडेट करने और लंबित मामलों का समयबद्ध निस्तारण करने के भी निर्देश दिए।