डेढ सौ से अधिक लोगों ने करवाया स्वास्थ्य परीक्षण, मिली निशुल्क दवा

गोपेश्वर (चमोली)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की गोपीनाथ शाखा की ओर से चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में मंगलवार को स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय पीपलकोटी के माध्यम एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 151 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही निशुल्क दवा भी वितरित की गई।

गोपेश्वर के रामलीला मैदान में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में विभिन्न प्रकार की बीमारियों की विशेषज्ञ चिकित्सकों ने जांच की जिसमें शुगर, ब्लड प्रेसर, इसीजी, दांत, आॅक्सीजन लेबल आदि की जांच की गई। साथ ही मरीजों को दवाईया भी विरित की गई। स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ भारत माता और स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यापर्ण कर किया गया। स्वास्थ्य शिविर में स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय के डॉ. सुशील यादव, टीएचडीसी के महिला चिकित्सक डॉ.ज्योति त्रिपाठी, दंत चिकित्सक डॉ. विकास पोखरियाल, फार्मासिस्ट ताजवीर सती, मेडिकल स्टॉफ इंदु गुसाईं, नर्सिंग स्टाफ अनीता रावत, पवन बिष्ट, व्यवस्थापक रोहन, पालक अतुल शाह आदि ने अपनी सेवाऐं दी। इस मौके पर विभाग प्रचारक शरद, जिला प्रचारक राहुल, जिला संचालक राजेंद्र पंत, जिला सह संचालक शांति प्रसाद भट्ट आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!