गोपेश्वर (चमोली)। लोक सेवा आयोग की ओर से 19 नवंबर को होने वाली सहकारिता पर्यवेक्षक व पर्यावरण पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर एडीएम डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। कहा कि जिले में होने वाली परीक्षा में 1,777 अभ्यर्थी शामिल होंगे। उन्होंने अधिकारियों को आयोग की गाइडलाइन के अनुसार परीक्षा शांतिपूर्ण व पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के निर्देश दिए। एडीएम ने कलेक्ट्रेट सभागार में नोडल अधिकारियों, सेक्टर मजिस्ट्रेट व केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश किए कि सभी केंद्रों पर परीक्षा से एक दिन पहले ब्रीफिंग की जाए। साथ ही परीक्षा केंद्रों पर वीडियोग्राफी भी हो।