चमोली (शिवम फरस्वाण)। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, गोचर, चमोली में भाई-बहनों का पवित्र त्यौहार  रक्षाबंधन हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। इस विशेष अवसर पर बहनों ने अपने भाईयों की कलाई पर रक्षासूत्र (राखी) बांधी, जबकि भाईयों ने बहनों को सुरक्षा का वचन दिया।

इस समारोह में विद्यालय के छात्रों ने भाग लिया और आपसी भाईचारे की भावना को सुदृढ़ किया। भाई-बहन के बीच स्नेह और विश्वास को प्रगाढ़ बनाने वाले इस पर्व की गरिमा हमेशा बनी रहे, यही शुभकामनाएं दी गईं। विद्यालय के शिक्षकों और छात्रों ने मिलकर इस पर्व की महत्ता को समझा और इसे धार्मिक तथा सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण बताया। रक्षाबंधन का यह पवित्र अवसर समाज में प्रेम, सौहार्द और एकता को प्रोत्साहित करने का प्रतीक है।

इस कार्यक्रम के आयोजन में विद्यालय परिवार की भूमिका सराहनीय रही और यह पर्व हर किसी के दिलों में एक सकारात्मक प्रभाव छोड़ने में सफल रहा।

error: Content is protected !!