गौचर (चमोली)। आज दिनांक 23 जनवरी 2024 को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गौचर चमोली में जिला स्वास्थ्य विभाग चमोली की ओर से धूम्रपान निषेध एवं मानसिक स्वास्थ्य विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसके तहत धूम्रपान निषेध विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई तथा मानसिक स्वास्थ्य विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई सभी छात्र-छात्राओं में प्रतियोगिता में प्रतिभा किया प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य विभाग की ओर से पुरस्कृत किया गया साथ ही पांच सांत्वना पुरस्कार भी विभाग की ओर से दिए गए । निबंध प्रतियोगिता में अनीश वर्तवाल कक्षा 12 ने प्रथम योग्यता रावत कक्षा 9 नेद्वितीय एवं अंशिका सती कक्षा 11 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया पोस्टर प्रतियोगिता में सक्षम बिष्ट कक्षा 9 में प्रथम ऋषभ रावत कक्षा 11 ने द्वितीय रितु तिवारी कक्षा 8 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । कार्यक्रम में उपस्थित श्री ललित मोहन किमोठी जी ने धूम्रपान निषेध एवं मानसिक स्वास्थ्य के विषय में छात्र-छात्राओं को विस्तार से समझाया धूम्रपान स्वास्थ्य केलिए हानिकारक है यह स्वयं तथा समाज सभी के लिए हानिकारक है इसलिए हम सभी को इससे बचना चाहिए कार्यक्रम में प्रधानाचार्य मदन सिंह चौधरी द्वारा बच्चों को मानसिक स्वास्थ्य के संबंध में चर्चा करते हुए कहा बताया गया है की शारीरिक रूप से स्वस्थ मनुष्य के लिए उसका मानसिक रूप से स्वस्थ होना भी अति आवश्यक है क्योंकि यदि मानसिक रूप से व्यक्ति पूर्ण स्वस्थ नहीं है तो वह अपने कार्य को सही रूप में करने में समर्थ होता है वह अपने दिमाग का सही प्रयोग नहीं कर सकता है जिससे उसे कार्य करने में असमर्थता होती है कार्यक्रम में श्री जयवीर कुमार श्री विक्रम सिंह एवं विद्यालय परिवार के सभी आचार्य बंधु एवं बहिने उपस्थित रही कार्यक्रम का संचालन श्री शंकर महावीर जी ने किया।