सिमली (चमोली). पट्टिकपिरी और चांदपुरपटि के सैकडों गांवो जोडने के लिए सिमली मे पिण्डर नदी के ऊपर वर्ष 2018 में मोटर पुल का निर्माण कर वाहनो की आवाजाहि शुरू हो गयी थी। लेकिन लोकनिर्माण विभाग की लापरवाही के कारण सिमली मोटरपुल पर वाहनों को पार्क कर दिया जा रहा है। बड़ी संख्या मे मोटरपुल पर आडे तिरछे वाहनों के खडे होने से वाहन चलाकों को परेशानी का सामना करना पड रहा है। जिस कारण जाम की स्तिथि भी उत्पन हो रही है।
लम्बे समय से लोकनिर्माण विभाग की खराब मिक्चर मशीन के भी लावारीस स्थिती मे मोटरपुल पर खडे होने से भी स्थिती खराब हो रहि है सांथ हि मोटरपुल सिमली मे लावारीस जानवरो का जमवाडा से मोटरपुल पर गोवंश के मलमूत्र से गंदगी भी पांव पसारने लगी है। सिमली मोटरपुल पर वाहनो के खडे करने आवारापशुओं के जमवाडे और बढती गंदगी के सन्दर्भ मे लोकनिर्माण विभाग नगरपालिका और पशुपालन विभाग से बार्ता की गयी तो सभी ने सिमली मोटरपुल की ब्यवस्था को बेहतर करने के लिए अपनी जिम्मेदारी से किनारे होते नजर आये। लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों ने कहा कि पुल मे वाहनो की पार्किंग की रोकथाम के लिए पुलिस प्रशासन से वार्ता की गयी है।
