पोखरी (चमोली)। उपजिलाधिकारी पोखरी संतोष कुमार पांडे ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोखरी का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में मरीजों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने और साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पर्ची काउंटर, ओपीडी कक्ष और डॉक्टरों की उपस्थिति रजिस्टर की जांच भी गए।
उपजिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र पोखरी में निरीक्षण किया गया जिसमें कुछ खामियां थी उसके सुधार के लिए निर्देशित किया गया। इस दौरान उपजिलाधिकारी ने प्रभारी अधीक्षक डॉ गरिमा को स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने को कहा गया। प्रभारी अधीक्षक डॉ गरिमा ने कहा उपजिलाधिकारी की ओर से जो निर्देश दिए उस पर अमल किया जाएगा।
बता दें कि व्यापार संघ पोखरी की ओर से सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोखरी में अव्यवस्थाओं को लेकर एसडीएम पोखरी को ज्ञापन दिया गया था। जिस पर एसडीएम पोखरी की ओर से त्वरित कार्रवाई करते हुए मंगलवार को सीएचसी पोखरी का औचक निरीक्षण किया गया।