गौचर (चमोली)। भक्तराम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गौचर में 9 नवंबर राज्य स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर विज्ञान प्रदर्शनी व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर विद्यालय के प्रबंधक समिति के अध्यक्ष श्री विपुल रावत जी , सेवानिवृत्त पूर्व प्रधानाचार्य श्री जगमोहन सिंह , श्री सुबोध डिमरी , श्रीमती कृष्णा योगेश्वर आदि के द्वारा किया। पूर्व प्रधानाचार्य जगमोहन जी ने बच्चों के प्रोजेक्ट को देखकर कहा कि विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गौचर के बच्चों की प्रतिभा बेमिसाल है। छात्र छात्राओं ने जो विभिन्न विषयों में मॉडल प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया उसके लिए सभी छात्र छात्राओं को प्रेरित कर बधाइयां दी। स्कूली बच्चों ने अपनी वैज्ञानिक व बहुमुखी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया, स्कूल के बच्चों ने विभिन्न सामयिक महत्व से जुड़े मसलों पर एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट की प्रस्तुति कर अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा की ओर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। इस अवसर पर स्कूल के छात्रों के द्वारा विज्ञान और गणित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में कक्षा 6वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने हिस्सा लेकर वाटर इंडीकेटर सिस्टम, हाइड्रोलिक मशीन, ह्यूमन हार्ट पंपिंग सिस्टम, इंडेक्शन , पवन चक्की, एसिड रेन इफेक्ट इंडीकेटर, विद्युत मोटर, हाइड्रोलिक ब्रिज,आदि विषयों में मॉडल प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर आदि परियोजनाओं एवं मॉडल का प्रस्तुतीकरण किया गया। इसके साथ ही विद्यालय में छात्र–छात्राओं ने निबंध प्रतियोगिता में भी भाग लिया जिसका विषय दिया गया था मेरा उत्तराखंड मेरा अभिमान । विज्ञान प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को जिज्ञासु होने और विश्लेषणात्मक ढंग से सोचने के लिए प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। वे जिज्ञासा जगाते हैं और छात्रों को पूछताछ-आधारित शिक्षा में संलग्न होने के अवसर प्रदान करते हैं। यह उन्हें परिकल्पनाओं का पता लगाने और स्वयं उत्तर खोजने की अनुमति देता है। शानदार प्रदर्शनी से अपनी रचनात्मक प्रतिभा का परिचय दिया। साइंस एग्जीबिशन व प्रोजेक्ट निर्माण से बच्चों की वैज्ञानिक प्रतिभा व सृजन क्षमता को विकसित किया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मदन सिंह चौधरी, ललित सती, शुशील मल्ल, मुकेश रावत, शंकर महावीर,पंकज कुमार ,भावना पुरोहित, शालिनी सती, विवेक मैखुरी, बृजमोहन भारती, राजेंद्र सिंह विष्ट अभिभावक आदि मौजूद थे।
संपादक : शिवम फरस्वान