थराली (चमोली)। चमोली जिले के घनियाल तलवाड़ी के सौरभ के सेना में अधिकारी बनने पर क्षेत्र में खुशी की लहर,अपने पैतृक गांव पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत। देहरादून की इंडियन मिलिट्री अकादमी ने देश को कई जांबाज अफसर दिए हैं, एक बार फिर से उत्तराखंड द्वारा सैन्य परंपरा को निभाया गया और कई जाबाजों ने अफसर की वर्दी धारण की इन्हीं में से एक थराली ब्लॉक के ग्राम पंचायत घनियाल तलवाड़ी के सौरभ बधाणी हैं। जो सेना में अफसर बनकर देश सेवा के लिए तैयार हुए। सौरभ के सेना में अधिकारी बनने पर उनके गांव तथा क्षेत्र में खुशी का माहौल है। सौरभ के गांव पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा उनका फूल मालाओं से जोरदार स्वागत कर पूरे गांव में मिष्ठान वितरण किया गया।
सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के पूर्व छात्र सौरभ बधाणी ने शनिवार को पासिंग आउट परेड में सिल्वर मेडल प्राप्त कर अपने हुनर का परिचय दिया सौरभ के पिता लोक निर्माण विभाग में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी हैं तथा माता ग्रहणी है। उनके पिता हरिराम बधाणी ने बताया कि सौरभ बचपन से ही होनहार छात्र था उनकी पढ़ाई कक्षा 6 से 12वीं तक सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में हुई उसके बाद एनडीए के माध्यम से सेना में चयन हुआ और आईएमए के कठिन प्रशिक्षण के बाद सेना में अफसर बने। उनके शानदार प्रदर्शन पर उन्हें सिल्वर मेडल प्रदान किया गया है। उनका छोटा भाई पंकज पंतनगर से इंजीनियरिंग कर रहा है व उनकी दो बहने हैं एक इंजीनियर तथा दूसरी मेडिकल के क्षेत्र में कार्य कर रही है। उनके गांव पहुंचने पर परिजनों तथा थराली विधायक भूपाल राम टम्टा,पूर्व विधायक डॉक्टर जीतराम टम्टा,पूर्व विधायक मुन्नी देवी शाह,ब्लॉक प्रमुख कविता नेगी,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष दीपा भारती,मंडल अध्यक्ष नंदू बहुगुणा,पूर्व मंडल अध्यक्ष रणजीत सिंह नेगी,पूर्व प्रधान गोपाल सिंह फर्शवाण,भगवत सिंह फर्शवाण,इंद्र सिंह फर्शवाण,खिलाफ सिंह रावत,प्रधान दीपा देवी, प्रधान हीरा बोरा सांसद प्रतिनिधि हरीश जोशी हरी राम बधाणी,गजेंद्र बधाणी,महावीर बधाणी,मादी राम,दिपा देवी,नेन राम बधाणी, हरी राम बधाणी आदि ने सौरभ के सैन्य अधिकारी बनने पर उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी।