चमोली (देवाल)। अभिभावकों और छात्र-छात्राओं ने धूमधाम से मनाया सपनों की उड़ान। छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए समग्र शिक्षा द्वारा समय समय पर विभिन्न प्रतियोगिताएं सम्पन्न की जाती हैं इन्हीं कार्यक्रम में देवाल ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी श्री योगेंद्र सेमवाल के दिशा निर्देश में संकुल समन्वयक मुन्दोली शिव सिंह फर्स्वाण द्वारा अपने संकुल में सपनों की उड़ान प्रतियोगिता के तहत विभिन्न प्रतियोगिताएं सम्पन्न की गई। कार्यक्रम की शुरूआत श्री एल आर टम्टा द्वारा किया गया। प्राथमिक स्तर पर सपनों की उड़ान प्रतियोगिता में कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आरती देवी राजकीय प्राथमिक विद्यालय मुन्दोली ने प्राप्त किया। सुलेख और सपनों के चित्र में प्रथम स्थान कुमारी प्राची राजकीय प्राथमिक विद्यालय ल्वाणी ने प्राप्त किया। पारंपरिक परिधान और रैंप वॉक में राजकीय प्राथमिक विद्यालय ताजपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लोकनृत्य में राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लोकगायन में राजकीय प्राथमिक विद्यालय ल्वाणी ने प्राप्त किया। कविता पाठ में राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुया ने प्राप्त किया। जूनियर स्तर पर सपनों की उड़ान प्रतियोगिता में कुर्सी दौड़ में प्रथम स्थान गीता देवी राजकीय कन्या जूनियर हाई स्कूल मुन्दोली ने प्राप्त किया। सपनों के चित्र में प्रथम स्थान खजान सिंह राजकीय जूनियर हाई स्कूल कुलिंग ने प्राप्त किया। सुलेख में गौरव जोशी राजकीय कन्या जूनियर हाई स्कूल मुन्दोली ने प्राप्त किया। लोकनृत्य और लोकगायन में प्रथम स्थान मुन्दोली ने प्राप्त किया। कुक्कड़ नाटक में प्रथम स्थान राजकीय जूनियर हाई स्कूल कुलिंग ने प्राप्त किया। सभी प्रथम द्वितीय तृतीय प्रतिभागी को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया तथा सभी स्कूल के प्रतिभागी और स्कूल को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित किया गया तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं में अभिभावकों और छात्र छात्राओं द्वारा भी प्रतिभाग किया गया जो काफी रोचक और सराहनीय रहा। संपूर्ण कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

error: Content is protected !!