चमोली। प्रताप नगर के विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि का प्रदेश है। आन्दोलनकारियों के सपने थे कि यह प्रदेश अच्छा बने, स्वास्थ्य-शिक्षा बेहतर हो, पहाड़ी लोगों को रोजगार मिले,पलायन रोका जाए ,पहाड़ का विकास तेजी से हो। लेकिन जिस तरह का आचरण सरकारी संरक्षण में हुआ ये सरकार की मनमानी रवैया को दर्शाता है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पांच सदस्यों का अपहरण होते सबने देखा , सबके सामने 5 सदस्यों को जबरन घसीटते हुए बंधक बनाया गया , लेकिन सरकार इस पर नियम 310 के तहत चर्चा करने को तैयार नहीं हुई, जबकि विपक्ष के विधायक दो दिन तक हाउस के अन्दर रह कर चर्चा कराने की मांग करते रहे। नगर क्षेत्र गौचर में पधारे विधायक विक्रम सिंह नेगी का नगर कांग्रेस कमेटी ने स्वागत किया। इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के मुकेश नेगी, अजय किशोर भंडारी,लक्ष्मण पटवाल, पंकज नेगी,अंकित सिंह कंडारी जी मौजूद रहे।