चमोली। ग्राम सभा क्वींठी में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्वींठी विकास खण्ड पोखरी जिला चमोली के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्वींठी स्कूल के पीछे दीवार के टूटने के कारण विद्यालय को क्षतिग्रस्त होने का खतरा बना हुआ है जिससे कि बच्चों के पठन-पाठन में असुविधा हो रही है जिससे भय का माहौल बना हुआ है । विद्यालय की दीवार टूटने वाली हैं जो कि विद्यालय को क्षती पहुंचा सकती। बरसाती पानी के कारण विद्यालय का प्रार्थना स्थल भी पूरी तरह से टूट चुका है वहीं साथ में जूनियर विद्यालय भी संचालित होता है जहां पूरा मैदान क्षतिग्रस्त हो गया है। जूनियर विद्यालय की कक्षाएं जहां संचालित हो रही हैं वहां भैया बहनों के लिए पठन पाठन के लिए एक समस्या बनी है क्योंकि जिस छत के नीचे भैया बहनों ने पढ़ना है वह छत बरसात में टपक रही है , वह छत कभी भी गिर सकती है इसलिए वहां पर अध्यापक उन बच्चों को बाहर में प्रतीक्षालय के नीचे पढ़ाने के लिए विवश है वहां पर अध्यापकों की एक जुटता के कारण जूनियर विद्यालय को अपना पूर्ण सहयोग उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं जूनियर विद्यालय के समन्वय के द्वारा हो रहा है जिससे कि भैया बहनों को पढ़ने में कोई व्यवधान ना हो। शिक्षक पूर्ण रूप से अपने शिक्षण कार्य में मनोयोग से लगे हुए हैं, उन सभी शिक्षकों का भी बहुत आभार जो की इस स्थिति में भी अपना पूर्ण योगदान विद्यालय हित में दे रहे हैं। विद्यालय के भवनों का निर्माण गुणवत्तावर्क होना जरूरी हैं, सभी को विदित होना जरूरी हैं सरकार के द्वारा आए हुए धन का सदुपयोग हो अपेक्षा रहेगी की सरकार इस विषय में जरूर संज्ञान लेगी। इस मौके पर क्षेत्र के राजस्व उपनिरीक्षक और नव निर्वाचित ग्राम प्रधान मुकेश रावत जी और ग्रामवासी मौजूद थे।
