राष्ट्रीय (देहरादून)। उत्तराखंड के डीजीपी रह चुके अशोक कुमार की पुत्री कुहू गर्ग अपने प्रथम प्रयास में ही आईपीएस अफसर बन गई है उन्हें 178 वी रैंक मिली है। करीब दो वर्षों की कठिन तैयारी में ही कुहू गर्ग ने यह स्थान हासिल कर लिया है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह भी है की 6 वर्षों तक भारतीय बैडमिंटन टीम में सीनियर और जूनियर में खेल चुकी कुहू के पास 20 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय मेडल भी है और कुहू देश की पहली ऐसी महिला आईपीएस होगी जिन्होंने इतने बड़े अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया है उनके पिता अशोक कुमार उत्तराखंड में कई महत्वपूर्ण पदों पर सेवाएं देने के साथ-साथ राज्य के डीजीपी भी रहे हैं और उनके कार्यकाल में भी कई महत्वपूर्ण काम हुए जिसमें पुलिस बल के आधुनिकीकरण से लेकर अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की कई बड़ी मिसाल हैं।

संपादक : शिवम फरस्वाण

error: Content is protected !!