हल्द्वानी ( नैनीताल)। उत्तराखंड गौरवशाली सैन्य परंपरा वाला प्रदेश रहा है। यहां के लोगों की देशभक्ति के किस्से पूरी दुनिया में मशहूर हैं, पहाड़ के होनहार लाल सेना में अहम पदों पर सेवाएं देकर उत्तराखंड को गौरवान्वित कर रहे हैं, इन लोगों में अब हल्द्वानी के मुकुल चौहान का नाम भी शामिल हो गया है। शहर के होनहार मुकुल चौहान भारतीय नौसेना में सब लेफ्टिनेंट बन गए हैं। पासिंग आउट परेड केरल में संपन्न हुई, जिसमें मुकुल के परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे, यह पल उन्होंने अपनी आंखों से देखा, परिवार के सभी सदस्य मुकुल की काबिलियत और सफलता पर काफी खुश हैं. मुकुल चौहान के पिता प्रताप चौहान एक कारोबारी हैं। उनकी माता उमा चौहान ग्रहणी हैं. मुकुल अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और अपने गुरुजनों को दिया है, मुकुल की प्रारंभिक शिक्षा लिटिल फ्लावर स्कूल हल्द्वानी के लालडांठ में संपन्न हुई। जिसके बाद मुकुल ने सैनिक स्कूल में 12th तक की पढ़ाई की. सैनिक स्कूल से ही मुकुल ने एनडीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर सफलता पाई. 4 साल की कड़ी मेहनत के बाद मुकुल ने अब यह मुकाम हासिल किया है. मुकुल की इस सफलता में उनकी माता उमा चौहान काफी खुश हैं। साथ ही पिता प्रताप चौहान भी बेटे की सफलता से काफी खुश हैं, उमा चौहान को उनके पारिवारिक मित्र और उनके रिश्तेदारों के बधाई दे रहे हैं. मुकुल के परिवार के सभी सदस्यों को भी लगातार बधाईयां मिल रही हैं, मुकुल की शिक्षा के लिए उनके माता-पिता ने बचपन से ही कड़ी मेहनत की. मुकुल ने कड़ी मेहनत के साथ छोटी क्लास से ही लगातार सफलता के अलग-अलग आयामों को छूआ, अब नौसेना में लेफ्टिनेंट बनकर मुकुल ने शहर के साथ ही राज्य का नाम भी रोशन किया है। संपूर्ण क्षेत्र में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

संपादक : शिवम फरस्वाण

error: Content is protected !!