गोपेश्वर (चमोली)। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर के अंग्रेजी विभाग में अंग्रेजी परिषद का गठन किया गया है।  जिसमें राजेन्द्र प्रसाद को परिषद का अध्यक्ष, अखिलेश फरस्वाण को उपाध्यक्ष, रोहित बिष्ट को सचिव, विनीता को संयुक्त सचिव, सोनिया बर्तवाल को कोषाध्यक्ष चुना गया। जबकि आदित्य नेगी को बीए प्रथम, पुरुषार्थ को बीए द्वितीय, सपना थपलियाल को बीए तृतीय, अनुराग बिष्ट को एमए प्रथम, ज्योति नेगी को एमए द्वितीय वर्ष के लिए सीआर चुना गया। इस अवसर पर विभाग प्रभारी सहायक प्रोफेसर दर्शन सिंह नेगी ने कहा कि अंग्रेजी परिषद के गठन का मुख्य उद्देश्य पढ़ाई  के साथ छात्रों को सर्वांगीण विकास करना है। विभाग के प्रवक्ता दिनेश पंवार ने कहा कि परिषद वर्षभर विभिन्न प्रकार की साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित करेगी।

error: Content is protected !!