पोखरी (चमोली)। जिले के पोखरी ब्लाॅक के ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्यों को दो दिवसीय क्षमता विकास प्रशिक्षण सोमवार से ब्लाक सभागार में शुरू हुआ। इस दो दिवसीय प्रशिक्षण में सूचना प्रौद्योगिकी एजेंसी उत्तराखंड सरकार की ओर से ग्राम प्रधानों एवं क्षेत्र पंचायतों को राष्ट्रीय ई शासन प्लान, सूचना प्रौद्यौगिकी का विस्तार, क्षमता विकास एवं अनुसंधान कार्य, ई पंचायत का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स गिरीश जोशी ने कहा इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य पंचायतों को ई ग्राम स्वराज से जोड़ना है। उन्होंने कहा काश्तकारों की ओर जो पैदावार की जा रही है उसका क्रय विक्रय सहकारी समिति के माध्यम से किये जाने की योजना चलायी जा रही है। ताकि इसका फायदा काश्तकारों को मिल सके। उन्होंने कहा अपणी सरकार परियोजना से नागरिकों को विभिन्न विभागों की ओर से संचालित योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को देना भी इसका मुख्य उद्देश्य है। प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष धीरेंद्रसिंह राणा ने कहा इस प्रकार के प्रशिक्षण में ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों को लेना चाहिए जिससे इन योजनाओं के माध्यम से गांव का विकास की रूपरेखा तैयार कर सकते हैं। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर्स गिरीश जोशी, जयशंकर रतुड़ी आदि मौजूद थे।