चमोली। श्री गुदाली लाल निवासी थाना नंदानगर चमोली का एक बैग यात्रा के दौरान बस में छूट गया था। इस बैग उनके जमीन से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज, एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक, पैन कार्ड सहित अन्य कीमती अभिलेख मौजूद थे। महत्वपूर्ण दस्तावेजों के खो जाने से वे काफी चिंतित और परेशान थे।
जिसके पश्चात उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना प्राप्त होते ही मामले को गंभीरता से लेते हुए, पुलिस ने संबंधित बस के रूट का पता लगाया और सतर्कता के साथ तलाशी अभियान चलाया। पुलिस टीम की निरंतर मेहनत और सजगता के परिणामस्वरूप, खोया हुआ बैग सुरक्षित बरामद कर लिया गया।
श्री गुदाली लाल को चौकी पीपलकोटी बुलाकर उनका बैग सकुशल उनके सुपुर्द किया गया। अपने महत्वपूर्ण और कीमती दस्तावेज सुरक्षित वापस पाकर उन्होंने पुलिस कर्मियों द्वारा की गयी सहायता के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया।
