चमोली। आज जनपद चमोली में उत्तराखण्ड पुलिस आरक्षी लिखित भर्ती परीक्षा विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से आयोजित की जा रही है। पुलिस अधीक्षक चमोली श्री सर्वेश पंवार के निर्देशन में परीक्षा को निष्पक्ष एवं व्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने हेतु चमोली पुलिस द्वारा समुचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। सभी परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस बल की तैनाती करते हुए सघन निगरानी की जा रही है।
अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश देने से पूर्व कड़ी चेकिंग एवं फ्रिस्किंग की जा रही है, ताकि परीक्षा में किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधि को रोका जा सके।
चमोली पुलिस द्वारा पूरी तत्परता व सजगता के साथ परीक्षा व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने का कार्य किया जा रहा है, ताकि सभी परीक्षार्थी एक सुरक्षित एवं निष्पक्ष माहौल में परीक्षा दे सकें।