पौड़ी गढ़वाल। पौड़ी पुलिस स्कूली छात्राओं की सुरक्षा हेतु कटिबद्ध।SSP पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे के कुशल निर्देशन में पौड़ी पुलिस छात्राओं के लिये बनी सुरक्षा सखियाँ, दिया जा रहा है सुरक्षित वातावरण में आत्मरक्षा प्रशिक्षण।पौड़ी पुलिस द्वारा फिर से सिखाये छात्राओं को आत्मरक्षा के पैंतरे।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे छात्राओं की सुरक्षा हेतु अति संवेदनशील हैं। महोदया द्वारा जनपद आगमन से ही स्कूली छात्राओं में सुरक्षा की भावना सुढृढ़ करने, छात्राओं के साथ छेड़छाड़ जैसी घटनायें एवं विपरीत परिस्थितियों का सामना करने के लिये “एक साझू प्रयास पुलिस वाला गुरजी का साथ” के तहत जनपद के सभी शिक्षण संस्थानों में जागरूकता कार्यक्रम लगातार चलाया जा रहा है। इसी के तहत 1.पोक्सो एक्ट/Legal Rights के बारे में जानकारी देना 2. साईबर सेफ रहने हेतु Awareness 3. Self Defence Training/UAC (Un Armed Combat) के प्रशिक्षण के साथ छात्राओं को Good touch Bad touch के अन्तर के सम्बन्ध में
Training Of Trainers (TOT) प्रशिक्षित महिला पुलिस कार्मिकों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न शिक्षण संस्थानों में जाकर लगातार छात्राओं को जागरूक करते हुये प्रशिक्षण दिया जा रहा है।