गोपेश्वर (बद्री विशाल)। स्वास्थ्य विभाग चमोली की ओर से विश्व कैंसर दिवस के अवसर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर कैंसर रोग के लक्षण, रोकथाम, उपचार के बारे में जानकारी दी गई, वहीं शारदा सुमन चिड्रन एकेडमी में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें हिमेश फरस्वाण ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

विश्व कैंसर दिवस पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में हिमेश फरस्वाण प्रथम, राहुल पुरोहित द्वितीय और कृतिका पुरोहित तीसरे स्थान पर रही। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से गोष्ठी का आयोजन भी किया गया। जिसका शुभारंभ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सिविल जज (सीडि) सिमरनजीत कौर ने किया और विधिक सेवाओं के बारे में जानकारी दी।

कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एमएस खाती ने कहा कि कैंसर एक गंभीर बीमारी है, जो समय पर इलाज न मिलने के कारण जानलेवा हो सकती है। वर्तमान में यह रोग गंभीर समस्या बन चुकी है। ऐसे में लोगों को जागरूक करने के लिए कैंसर दिवस मनाया जाता है। बताया कि विश्व कैंसर दिवस पर जिले के सभी 85 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटरों में जन जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं। वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. अमित जैन ने कैंसर के कारणों, उपचार, बचाव एवं रोगी की देखभाल के बारे में जानकारी दी गई। स्वास्थ्य शिक्षा संचार समन्वयक उदय सिंह रावत ने बताया कि इस वर्ष कैंसर दिवस की थीम क्लोज द केयर गैप है। जोकि इस संपूर्ण दुनिया में कैंसर पीड़ित नागरिकों को इस जंग से लड़ने के लिए समान सुविधाएं एवं चिकित्सा सहायता प्रदान करने पर केंद्रित है। उन्होंने स्वयं सेवकों से दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक करने के बात कही। कार्यक्रम के दौरान अरविंद राणा, कमल सिंह, डॉ विनीत थपलियाल, शिवम जोशी, आलोक परमार, एसएस फर्स्वाण, संजय बर्तवाल आदि मौजूद थे।

 

error: Content is protected !!