नैनीताल (हल्द्वानी )। उत्तराखंड के हुनरमंद बच्चों की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है। यहाँ के बच्चे सिर्फ शिक्षा के क्षेत्र में ही नहीं बल्कि योग, खेलकूद जैसे अन्य क्षेत्रों में भी निपुण है। हम आए दिन आपको ऐसे ही प्रतिभाशाली होनहार बच्चों से रूबरू करवाते रहते हैं जो किसी विशेष क्षेत्र में अपनी मेहनत के दम पर सफलता हासिल कर पूरे प्रदेश का मान बढ़ाते है। आज हम आपको एक और ऐसी ही होनहार बच्ची से रूबरू करवाने वाले है जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन के जरिए योगा प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया है। जी हां हम बात कर रहे है नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर की रहने वाली नन्हीं सी गुड़िया हर्षिका रिखाडी की जिन्होंने योग प्रतियोगिता में अपना बेहतर प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक हासिल किया है और अपने माता- पिता का मान पूरे प्रदेश बढ़ाया है। हर्षिका रिखाडी नैनीताल जिले के देवलचौड बंदोबस्ती हल्द्वानी शहर की रहने वाली है। न्यूज संवाद उत्तराखंड से खास बातचीत में हर्षिका के पिता भुवन रिखाड़ी ने बताया कि हर्षिका ने हरिद्वार मे आयोजित वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ योगासन प्रतियोगिता में 5 से 10 आयु वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया है। बताते चलें कि इस 7 वर्षीय नन्हीं सी बालिका ने अपने कोच नीरज धपोला के मार्गदर्शन में प्रतिभाग कर अपने हुनर का जलवा टेडिशनल योगा मे एक बार फिर से बिखेर कर अपने पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इसके साथ ही हर्षिका ने वहां पर आर्टिस्टिक में डेमो परफॉर्म्स भी किया जिसे देखकर सभी लोग प्रसन्न हो गए और उन्होंने इस नन्हीं सी गुड़िया को खूब सराहा। हर्षिका की इस उपलब्धि पर उनकी माता-पिता एवं उनके कोच ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

संपादक : शिवम फरस्वाण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *