जोतिर्मठ (चमोली)।  इस वक्त की ताजा खबर सामने आ रही हैं आपको बता दें विकासखंड जोशीमठ ज्योर्तिमठ के अंतर्गत आने वाला दूरस्थ गांव पगनो एक बार फिर से भारी भूस्खलन की चपेट में आ चुका है। दो-तीन दिनों से लगातार पहाड़ों में मूसलाधार बारिश हो रही है, जिसका असर पगनो गांव में भी देखने को मिल रहा है। यहां एक बार फिर से आपदा जैसे हालात बन चुके हैं। आपको बता दे की यहां पगनो गांव के ठीक ऊपर से लगातार पहाड़ियों से निकलता हुआ मिट्टी का मलवा सीधा ग्रामीणों के घरों तक पहुंच रहा है. जिसके चलते पूरे गांव में एक बार फिर से दहशत का माहौल बन चुका है। यहां पर एक बार फिर से देर शाम को कई परिवारों के आशियाने और गाय की गौशाला पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए, जिसको देखते हुए ग्रामीण काफी भावुक हो गए। आलम यह है कि देर रात्रि के वक्त भी लगातार गांव के ठीक ऊपर से पहाड़ियों का मलवा भयानक तरीके से गांव की तरफ बढ़ रहा था जिस कारण पूरा गांव एक बार फिर से पूरी रात भर सो नहीं पाया और बूढ़े,बच्चे इधर-उधर अपनी अपनी जान बचाने के लिए भागते रहे। बता दे कि ये रोंगटे खड़े करने वाली तस्वीरे जोशीमठ ज्योर्तिमठ ब्लॉक के पगनो गांव की है जहां लोग जिंदगी और मौत से खेल रहे है। आप तस्वीरों में देख सकते हैं की किस तरीके से रात्रि या दोपहर मे ग्रामीण अपने ही गांव में रहने के लिए मजबूर बने हुए हैं ,तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस तरह से ग्रामीणों के घर आशियाने,गौशालाएं सभी भूस्खलन की चपेट में आ चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *