चमोली। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जनपद चमोली में दिनांक 25 अगस्त को ऑरेंज अलर्ट जारी किए जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने आपदा प्रबंधन तंत्र को पूर्ण रूप से अलर्ट मोड पर रखते हुए संबंधित विभागों को सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए हैं। साथ ही जनपद के सभी स्कूलों और आँगबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है।
जिलाधिकारी ने कहा मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट एवं संभावित भारी वर्षा के दृष्टिगत राजस्व, पुलिस, आपदा प्रबंधन, लोक निर्माण विभाग, एनएचआईडीसीएल, विद्युत, पेयजल, स्वास्थ्य, नगर निकायों एवं ग्रामीण विकास विभाग आदि से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों को अपने-अपने कार्यक्षेत्र में चौकसी बढ़ाने तथा जनसुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करनी होंगी।
उन्होंने पुलिस प्रशासन को संवेदनशील मार्गों, नदी-नालों एवं भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में सक्रियता बढ़ाने के निर्देश दिए, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचाव किया जा सके। लोक निर्माण विभाग और एनएचआईडीसीएल को सड़क मार्गों को सुचारु बनाए रखने हेतु पर्याप्त संख्या में जेसीबी मशीनें एवं आवश्यक संसाधन तैयार रखने के निर्देश दिए गए हैं।
जिलाधिकारी ने आमजन से भी अपील की है कि वे मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट को गंभीरता से लें, अनावश्यक यात्रा से बचें, नदी-नालों एवं भूस्खलन संभावित क्षेत्रों के नजदीक जाने से परहेज करें तथा प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी एडवाइजरी का पालन करें। उन्होंने कहा कि किसी भी आपात स्थिति में तत्काल जिला आपदा नियंत्रण कक्ष अथवा नजदीकी प्रशासनिक अधिकारी को सूचित करें।