चमोली(गोपेश्वर)। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर की सेवा योजना इकाई द्वारा मंडल में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया है। समापन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रभारी प्राचार्य प्रो. अमित जायसवाल ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना सामुदायिक सेवा से व्यक्तित्व विकास एवं राष्ट्र निर्माण की शिक्षा प्रदान करता है। उन्होंने आगे कहा कि सिर्फ ज्ञान से जीवन सफल नहीं हो सकता है

बल्कि प्राप्त ज्ञान का अपने जीवन में प्रयोग करना से सफलता प्राप्त की जा सकती है। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ वंदना लोहानी ने कहा कि शिविर के सातों दिवस छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार की शारीरिक एवं बौद्धिक गतिविधियों में प्रतिभाग किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से श्रमदान, मतदाता जागरूकता अभियान, स्वच्छता अभियान, साइबर अपराध, ध्यान आदि विषयों पर सत्र आयोजित किए गए। समापन समारोह के दिन शिविरार्थियों द्वारा विभिन्न तरह की सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित की गई। सामूहिक लोक नृत्य में मद्महेश्वर ग्रुप प्रथम, रूद्रनाथ ग्रुप द्वितीय एवं केदारनाथ रूप तृतीय स्थान पर रहे। जबकि निधि एवं सोहन को सर्वश्रेष्ठ शिविरार्थी चुना गया। इस अवसर पर डॉ रचना टम्टा, डॉ डीएस नेगी, विक्रम गुसाईं, विनोद राणा, रविंद्र रौतेला, प्रशांत पाटिल, रितेश सेमवाल, आयुष दीप्ति, पूनम आदि उपस्थित थे।

 

error: Content is protected !!