सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज गौचर का एनएसएस शिविर हुआ सम्पन्न।

गौचर(चमोली)। सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गौचर चमोली का सात दिवसीय विशेष शिविर का आज समापन हो गया है‌। 2 जनवरी 2024 से 8 जनवरी 2024 तक नगर पालिका गौचर के वार्ड नंबर 3 में सरस्वती शिशु मंदिर गौचर में एनएसएस शिविर प्रारंभ हुआ। 7 दिवसीय शिविर में एनएसएस के छात्रों ने नगरपालिका के विभिन्न बस्तियों बसंतपुर,शैल,घौलीबैंड,रावलनगर माल परिया आदि बस्तियों में जाकर लोगों को नशा मुक्ति के बारे में जागरूक किया। समाज में साक्षरता संबंधी कुछ विषमताएं जिन्हें महिलाएं आसानी से हल नहीं कर सकती हैं जैसे विभिन्न प्रकार के बैंकों के फॉर्म भरने को लेकर महिलाएं असहज महसूस करती हैं एनएसएस छात्र छात्राओं द्वारा उन्हें बैंकिंग संबंधी फार्म भरवाना मोबाइल आदि चलना सिखाया गया। समापन सत्र में विद्या मंदिर गौचर चमोली के अध्यक्ष विपुल रावत व जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग के जिला समन्वयक दीपक बिष्ट उपस्थित रहे। जिन्होंने छात्र छात्राओं को सेवा भाव एवं समाज को जागरूक करने का आवाहन किया। कहा कि आज का युवा कल का नागरिक है देश का संपूर्ण दायित्व आज के नागरिक पर है इसलिए हमें समाज के प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक करना आवश्यक है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य मदन सिंह चौधरी,कार्यक्रम अधिकारी शंकर महावीर एवं सहायक कार्यक्रम अधिकारी भावना पुरोहित मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *