साइबर जागरुकता पाठशाला
(51)
व्हाट्सएप को हैक करके आजकल हैकर्स इस तरह कर रहे धोखाधड़ी- स्कैमर आपको आपके किसी दोस्त के नाम से ही एक मैसेज भेजते हैं जिसमें दावा किया गया होता है कि आपका दोस्त या रिश्तेदार मुसीबत में है और उसे पैंसो की जरूरत है। ये ठग आपके दोस्त की फोटो अपने एकाउंट की डीपी में लगाकर आपको गुमराह करते हैं और आप धोखे में आकर उन्हें नकदी ट्रांसफर कर देते हैं।एक दूसरे तरीके में कभी कभी इसके बाद हैकर आपको मैसेज भेजकर OTP मांगता है। हैकर आपका दोस्त या रिश्तेदार बनकर आपसे यह बोलता है कि उसने आपके नंबर पर गलती से मैसेज भेज दिया है। कृपया मैसेज उसे फॉरवर्ड कर दें। लेकिन सच्चाई यह होती है कि ओटीपी के जरिए हैकर आपके अकाउंट को हैक करना चाहता है। जैसे ही आप ओटीपी बताते हैं वैसे ही आपके नंबर से हैकर के फोन में व्हाट्सएप चालू हो जाता है। दरअसल व्हाट्सएप को नए डिवाइस में इंस्टॉल करने के लिए एक ओटीपी की जरूरत होती है जो कि हैकर आपसे मांग लेता है। इसके बाद हैकर के कब्जे में आपका व्हाट्सएप अकाउंट आ जाता है। अब हैकर आपके नंबर से आपके दोस्तों या परिजनों को मैसेज भेजकर उन से पैंसों की मांग करता है। इस स्कैम से बचने का तरीका यह है कि किसी के साथ ओटीपी शेयर ना करें और व्हाट्सएप में टू फैक्टर ऑथेंटिफिकेशन चालू कर दें। साइबर धोखाधड़ी का शिकार बनने पर नेशनल साइबर क्राईम पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें।