चमोली। नशे की जड़ें उखाड़ने के अभियान में हरियाणा पुलिस व थराली पुलिस की संयुक्त कार्यवाही।
दिनांक 04.10.2025 को थाना थराली पुलिस को अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर जिला फरीदाबाद, हरियाणा की टीम द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना पल्ला फरीदाबाद में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 630/24 धारा 20/29/61/85 एनडीपीएस एक्ट से संबंधित सहअभियुक्त कुलदीप पुत्र भीम सिंह निवासी ग्राम खेता मानमती, देवाल फरार चल रहा है। उक्त अभियुक्त की गिरफ़्तारी हेतु पुलिस टीम थाना थराली से सहयोग हेतु पहुँची।
थाना थराली से अपर उप निरीक्षक देवेंद्र भारती द्वारा तत्काल टीम गठित कर, क्षेत्र में पातारसी-सुरागरसी की गई। गहन प्रयासों के उपरांत अभियुक्त को देवाल बाजार से गिरफ्तार किया गया।
जांच में यह तथ्य सामने आया कि अभियुक्त कुलदीप स्थानीय क्षेत्र से चरस इकट्ठा कर पूर्व में गिरफ्तार मुख्य अभियुक्त प्रवीण तक पहुँचाने का कार्य करता था। गिरफ्तार अभियुक्त को आवश्यक कानूनी कार्यवाही हेतु हरियाणा पुलिस टीम के सुपुर्द किया गया, जो उसे फरीदाबाद लेकर रवाना हुई।
चमोली पुलिस की सख्त चेतावनी
नये कानूनों के तहत नशे के कारोबार में शामिल हर व्यक्ति — चाहे सप्लाई करे या गाँव-गाँव से नशा इकट्ठा करे — कानून की पकड़ से नहीं बचेगा।
जो लोग यह सोचते हैं कि वे “छोटे स्तर” पर नशा इकट्ठा कर बच जाएँगे, वे भ्रम में न रहें। ऐसे हर व्यक्ति की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।
नशे की सप्लाई चेन में शामिल हर व्यक्ति —चाहे इकट्ठा करने वाला हो, सप्लायर हो या बीच में लिंक —अब सीधा जेल जाएगा।
