देहरादून। शहर में अतिक्रमण, कूड़ा उठान, स्वच्छता और शहरी सुधार से जुड़े मुद्दों पर नगर निगम में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में कमिश्नर,नगर आयुक्त,मेयर, क्षेत्रीय विधायक सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने पर विशेष जोर दिया गया। उन्होंने कहा कि कूड़ा उठान में तेजी लाने के लिए कूड़ा संग्रहण वाहनों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि सभी वार्डों में समय पर और व्यवस्थित सफाई सुनिश्चित हो सके।अतिक्रमण हटाने, सड़कों के सुधार, नालों की सफाई और सार्वजनिक स्थलों की बेहतरी पर भी विस्तार से चर्चा हुई। अधिकारियों को निर्धारित समयसीमा में कार्रवाई पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। नगर आयुक्त नमामि बंसल ने बताया कि आज की बैठक में नगर से जुड़े कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया है, जो कुछ भी समाधान व निर्देश मिले है उन सभी पर कार्य किया जाएगा।
