श्रीनगर। उपजिलाधिकारी, कीर्तिनगर सोनिया पंत ने अवगत कराया कि आज श्रीनगर जल विद्युत परियोजना पॉवर हाउस के निकट ग्राम नौर किलकिलेश्वर चौरास में राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण (NDMA) भारत सरकार द्वारा जिला टिहरी गढ़वाल, तहसील कीर्तिनगर में आपदा प्रबन्धन में क्षमता वृद्धि के उद्देश्य से जिला स्तरीय मॉक अभ्यास की योजनान्तर्गत बाढ़ (Flood) आपदा पर आधारित मॉक अभ्यास (Practical) किया गया, जिसमें 15 NDRF गदरपुर ऊधमसिंह नगर के सहयोग से राजस्व प्रशासन तहसील कीर्तिनगर एवं स्वास्थ्य विभाग विकास विभाग, एसडीआरएफ श्रीनगर, शिक्षा विभाग, जीवी के. कम्पनी आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया।
मॉक अभ्यास में स्थानीय जनता, पीआरडी स्वयं सेवक होमगार्ड के जवान तहसील कीर्तिनगर एवं देवप्रयाग के राजस्व निरीक्षक, राजस्व उपनिरीक्षक एवं एनसीसी कैडेट राइका डांगचौरा को बाढ़ आपदा के समय आने वाली आपदाओं से होने वाली घटनाओं की सम्भावनाओं एवं जटिलताओं के मध्येनजर रखते हुए एनडीआरएफ द्वारा अभ्यास के माध्यम से राहत एवं बचाव कार्यों को प्रदर्शित किया गया। इसमें तीन व्यक्तियों को बाढ़ सीमा के अन्तर्गत फंसे होने एवं डूबते हुए को बचाने के उपाय अभ्यास के दौरान किये गये, साथ ही आपदा प्रबन्धन की प्रक्रिया के अन्तर्गत न्यूनीकरण, तत्परता, प्रतिक्रिया एवं उबरना संबंधित रोकथाम व तैयारी विषयक जानकारी दी गयी। स्कूली बच्चों एवं स्थानीय जनता द्वारा कार्य की सराहना की गयी।
इस मौक़े पर डिप्टी कमाडेण्ट एनडीआरएफ. रवि बधानी, राज तहसीलदार कीर्तिनगर सुनील कुमार, नायब तहसीलदार कीर्तिनगर मानवेन्द्र सिंह बर्त्वाल, एन.सी.सी. अधिकारी डांगचौरा विनोद मंमगाईआदि द्वारा प्रतिभाग किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *