गौचर (चमोली).   गौचर नगरपालिका क्षेत्र में पहली बार आयोजित हुऐ रावत स्माल इंडस्ट्रीज के द्वारा लक्की ड्रा के विजेताओं को कर्णप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनिल नौटियाल द्वारा सम्मानित किया गया है।

दीपावली त्योहार के अवसर पर रावत स्माल इंडस्ट्रीज के प्रवन्धक विपुल रावत द्वारा धनतेरस से लेकर दीपावली तक ग्राहकों को पांच हजार रुपये की खरीददारी पर कूपन वितरण किये गये थे, जिसमें प्रथम पुरस्कार स्कूटी द्वतीय पुरस्कार सैमसंग स्मार्ट एलईडी 43 इंच टीवी तृतीय पुरस्कार अलमीरा तथा 10 फोरमल कम्बलें एवम 10 सान्त्वना पुरस्कार और ग्राहकों को उपहार देने का आयोजन किया गया था।

पुरूस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि कर्णप्रयाग विधान सभा क्षेत्र के विधायक अनिल नौटियाल के अलावा नगर पालिका अध्यक्ष संदीप नेगी, जिला कांग्रेस के अध्यक्ष मुकेश नेगी, व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश लिंगवाल, भूतपूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष वीरपाल सिंह, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अनूप नेगी, सभाषद विनोद कनवासी, पूनम रावत, जन कल्याण लोक सेवा समिति के अध्यक्ष सुनील पंवार, पूर्व सभाषद एवम प्रदेश गौ सेवा आयोग के सदस्य अनिल नेगी, नवीन टाकुली, विक्की खत्री, हरीश नयाल, जयकृत बिष्ट, सूरज रावत, महावीर रावत, उपासना बिष्ट आदि लोग मौजूद थे।

इस अवसर पर प्रथम पुरस्कार स्कूटी संतोष प्रसाद सारी गांव, द्वतीय पुरस्कार सैमसंग एलईडी टीवी सुभाष थपलियाल गौचर, तृतीय पुरस्कार अलमीरा राजेश भास्कर गौचर एवम पंकज डिमरी नाग काण्डा गांव, गौरा देवी गैल्यूंग, नितिन सिंह गौचर, नीरज सिंह बरतोली, गोविन्द सिंह गौचर, शरदसिंह गौचर, सत्यपाल सिंह कमेड़ा, यशवन्त सिंह ग्राम सारी काण्डा, अनूप नेगी पनाई, जगत सिंह ग्राम काण्डा को कम्बल एवम सभी ग्राहकों को गिफ्ट सेट देकर पुरस्कार वितरण किया गया।

error: Content is protected !!