रुद्रप्रयाग। जनपद में लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए चिन्हित किए गए पार्किंग स्थलों पर निर्माण कार्य किए जाने के संबंध में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला कार्यालय एनआईसी कक्ष में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर पार्किंग स्थलों के संबंध में की गई कार्यवाही के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई।
बैठक में अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि प्रथम चरण में तीन मल्टी लेवल पार्किंग निर्माण कार्य प्रस्तावित हैं जिनमें नगर पालिका रुद्रप्रयाग के समीप, बदरीनाथ मार्ग एनएच 58 पेट्रोल पंप के समीप पार्किंग निर्माण के लिए डीपीआर 5 करोड़ रुपए से अधिक होने के कारण टीएसी हेतु नियोजन विभाग को प्रेषित किया गया है तथा चोपता बाजार के समीप पार्किंग निर्माण के लिए डीपीआर और टीएसी के उपरांत शासन को प्रेषित किया गया है। उन्होंने अवगत कराया कि गुप्तकाशी में पार्किंग निर्माण हेतु डीपीआर प्राप्त हो गई जिसमें भूमि लोनिवि के होने के कारण राजस्व एवं लोनिवि के अधिकारियों द्वारा संयुक्त निरीक्षण कर भूमि स्थानांतरण की कार्यवाही गतिमान है। ब्यूंगगाड़ एवं फाटा में पार्किंग निर्माण के लिए मुख्य वन संरक्षक आईटी सेल देहरादून को डिजिटल मैप उपलब्ध कराए जाने हेतु पत्र प्रेषित किया गया है तथा वन भूमि स्थानातंरण की कार्यवाही गतिमान है तथा गुलाबराय मैदान में पार्किंग निर्माण हेतु राजस्व एवं लोनिवि द्वारा संयुक्त निरीक्षण किया गया है तथा वन भूमि स्थानांतरण की कार्यवाही गतिमान है।
जिलाधिकारी ने पार्किंग स्थल के निर्माण हेतु वन भूमि स्थानांतरण के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ तत्परता से आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। शासन स्तर, नियोजन विभाग एवं मुख्य वन संरक्षक आईटी सेल देहरादून को प्रेषित किए गए प्रस्तावों पर समन्वय करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक डाॅ. विशाखा अशोक भदाणे, मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग अपर्णा ढौंडियाल, पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल, सहायक अभियंता लोनिवि अजय थपलियाल आदि मौजूद रहे।