रुद्रप्रयाग। नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने का करें पूर्ण प्रयास।
लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सफलतापूर्वक संपादित करवाने के लिए सभी स्तर पर तैयारियां जोरों पर हैं। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार ने विकास भवन सभागार में बैठक आयोजित कर पोलिंग बूथों की समीक्षा की। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं सुपरवाइजरो को नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने पर जोर दिया। कहा कि जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे युवाओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाने को हर संभव प्रयास किए जाएं।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सुपरवाइजरों को लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए प्रस्तावित पोलिंग बूथों की वर्तमान स्थिति का जायजा लेने एवं इसमें कोई संशोधन या परिवर्तन की स्थिति में सूचित करने के निर्देश दिए। बूथ में बिजली-पानी, शौचालय, रैम्प सहित सभी अनिवार्य सुविधाएं उपलब्ध हैं या नहीं इसकी पूर्ण जानकारी सहित सूची तैयार कर उप जिला निवार्चन/अपर जिलाधिकारी को उपलब्ध करवाने के निर्देश भी दिए। कहा कि जनपद के सभी इंटर काॅलेज एवं डिग्री काॅलेजों में 01 जनवरी 2024 को 18 से 19 वर्ष आयु पूर्ण कर रहे छात्र- छात्राओं के नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए प्रारूप 06 भरवाने के लिए कैंप आयोजित किए जा सकते हैं।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को भी निर्देश दिए हैं कि जिन विद्यालय एवं पंचायत भवनों में मतदान केंद्र बनाया जा रहा है, उनकी वर्तमान स्थिति के संबंध में जांच कर लें। जिन मतदान केद्रों पर मरम्मत या अन्य कार्य किए जाने हैं उसके संबंध में स्पष्ट आख्या चार दिन के भीतर उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए, ताकि इस संबंध में आवश्यक कार्यवायी की जा सके। उन्होंने मुख्य शिक्षाा अधिकारी को यह भी निर्देश दिए कि जिन इंटर काॅलेजों में अब तक छात्र-छात्राओं के फार्म 06 नहीं भरे गए हैं, उनकी सूची भी निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करवाए जाएं। जिलाधिकारी ने बैठक में अनुपस्थित रहे दो सुपरवाईजरों का वेतन रोकने के निर्देश भी दिए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग आशीष घिल्डियाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी हेमलता भट्ट, जिला पंचायत राज अधिकारी प्रेम सिंह रावत, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी धीरज कुमार, तहसीलदार जखोली बीएल शाह, राम किशोर ध्यानी, बसुकेदार प्रताप सिंह सहित सुपरवाजर मौजूद रहे।