चमोली (गोपेश्वर)। कलम क्रांति साहित्यिक मंच गोपेश्वर द्वारा किया गया “माँ सरस्वती सम्मान समारोह का आयोजन। कलम क्रांति साहित्यिक मंच गोपेश्वर के तत्त्वाधान में रविवार को जिला पंचायत सभागार में माँ सरस्वती सम्मान समारोह 2025 का आयोजन किया गया।सम्मान समारोह में 51 साहित्यकारों सहित जिले में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय साहित्य परिषद के प्रदेश अध्यक्ष सुनील पाठक, वरिष्ठ साहित्यकार संदीप रावत, राज्य आंदोलनकारी शमनीषा रावत जी, प्रखर वक्ता बबीता थपलियाल ने साहित्यकारों को सरस्वती सम्मान से सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में पर्यावरण प्रेमी धन सिंह घरिया, लोक गायिका पम्मी नवल, रंगकर्मी विजय वशिष्ठ, ऊषा रावत, सुनील नाथन बिष्ट एवं मोहन नेगी ने समाज सेवा, संस्कृति एवं पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवियों को सम्मानित किया।
कार्यक्रम संयोजक डॉ शशि देवली ने समस्त अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि कलम क्रांति मंच विभिन्न माध्यमों से समाज एवं साहित्य की सेवा करने वाले कर्मवीरों के लिए एक सशक्त मंच प्रदान करेगा। इस अवसर पर बलबीर राणा अडिग, ज्योत्सना जोशी, दमयंती भट्ट, अजय नौटियाल, राजपाल सिंह पंवार, शाइनी कृष्ण उनियाल, सतेन्द्र बर्तवाल आदि कवियों ने काव्य पाठ किया। कार्यक्रम का संचालन हिमांशु थपलियाल, डॉ दर्शन सिंह नेगी, लोकेंद्र रावत एवं ललित मोहन किमोठी ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में बाळखिला महिला मंगगलदल, गोपीनाथ नाट्य एवं संगीत संस्थान, लोक गायिका पम्मी नवल ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों को बांधे रखा।

कार्यक्रम में कलम क्रांति साहित्यिक मंच की अध्यक्षा डॉ श्रीमती शशि देवली, उपाध्यक्ष श्री दीपक सती प्रसाद, सचिव डॉ दर्शन सिंह नेगी, संरक्षक डॉ भगत राणा हिमाद, श्रीमती ज्योति बिष्ट, आशा पंवार आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!