पोखरी (चमोली)। जिले के पोखरी विकास खंड में ग्रामीण क्षेत्रों तक हो रही अवैध शराब की तस्करी को लेकर पोखरी प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष धीरेंद्रसिंह राणा ने सोमवार को थानाध्यक्ष राजेश सिंह को एक ज्ञापन सौंप कर इस पर अंकुश लगाये जाने की मांग की है।

प्रधान संघ के अध्यक्ष ने कहा कि पोखरी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में शराब की तस्करी वृहत रुप में की जा रही है और अवैध रूप से गांवों में शराब बेची जा रही है। जिससे ग्राम सभाओं में अधिकतर युवा बर्बाद हो रहे है। तथा गांवों का माहौल खराब कर रहे हैं। उन्होंने पुलिस से सघंन चेकिंग अभियान चलाकर शराब तस्करों को रोका जा जिससे क्षेत्र को नाशामुक्त किया जा सके।

थानाध्यक्ष राजेश सिंह ने बताया पुलिस शराब तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है इसी माह दो शराब तस्करों को पकड़ा गया और जेल भेजा गया है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के अवैध कार्य होने नहीं दी जाएंगे जो भी ऐसे कार्य में संलिप्त पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *