पिथौरागढ़। होटल/दुकान की आड़ में अवैध रूप से लोगों को शराब पिलाने/बेचने पर कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने होटल संचालक को किया गिरफ्तार।यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 129 व्यक्तियों के विरुद्ध की गई चालानी कार्यवाही।पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़, लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, होटल/ ढाबों की आड़ में अवैध रुप से लोगों को शराब पिलाने/ अवैध शराब की तस्करी करने वालों के विरूद्ध चलाये जा रहे सघन अभियान के तहत दिनांक- 29.03.2023 को उ0नि0 हीरा सिंह डांगी व हमराही हेड का0 जरनैल सिंह व कानि0 ध्रुव सिंह द्वारा मुखबिर की सूचना पर सिल्थाम तिराहे के पास स्थित एक होटल/दुकान में चैकिंग/ छापेमारी कर दुकान/होटल संचालक, मदन गिरी पुत्र कैलाश गिरी, निवासी-सिमानी (नैनी) पोस्ट दिग्तोली जिला-पिथौरागढ उम्र-42 वर्ष को दुकान में अवैध रुप से लोगों को शराब पिलाने/बेचने पर अवैध अंग्रेजी शराब सहित गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा- 21/60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।इसी क्रम में जनपद के समस्त थाना प्रभारियों के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान होटल/ढाबों/ सार्वजनिक स्थानों में शराब पीकर हुड़दंग करने/ शांति व्यवस्था भंग करने वाले कुल 38 लोगों के विरूद्ध धारा 81 पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर कुल- 129 वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई।