रुद्रप्रयाग। ऊखीमठ पुलिस द्वारा बालिकाओं को विभिन्न जानकारी देकर किया गया जागरुक। पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डाॅ0 विशाखा अशोक भदाणे के निर्देशन एवं पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी श्रीमती हर्षवर्धनी सुमन के पर्यवेक्षण में थाना ऊखीमठ पुलिस द्वारा थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश चौहान के नेतृत्व में बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ऊखीमठ में जन जागरुकता अभियान चलाया गया, जिसमें विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं को साइबर अपराध के बारे में बताया गया कि किस प्रकार यह आज के जमाने का सबसे सक्रिय अपराध है, तथा किस प्रकार एक ओटीपी देने तथा एक लिंक खोल देने से सारे जीवन भर की पूंजी साइबर ठगों के हाथ में चली जाती है, इससे बचाव के उपाय तथा साइबर अपराध हो जाने की दशा में हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर शिकायत दर्ज कराने के सम्बन्ध में जानकारी दी गई, तथा सभी छात्राओं को महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों, पुलिस सहयोग हेतु डायल 112 के सम्बन्ध में जानकारी दी गई, साथ ही नवयुवकों में समाज में बढ़ रहे नशे की प्रवृत्ति, नशे के दुष्प्रभाव तथा इससे दूर रहने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया, एवं बालिकाओं को वर्तमान चल रहे सड़क सुरक्षा माह के दृष्टिगत यातायात नियमों की जानकारी दी गई तथा यातायात नियमों के पालन हेतु जागरुक किया गया, इसके साथ ही मानव तस्करी, उत्तराखण्ड पुलिस एप तथा इसको प्रयोग करने की जानकारी सहित विभिन्न महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई।