जोशीमठ। ज्योतिर्मठ ब्लॉक प्रमुख पद पर अनूप नेगी ने डॉ मनोज रावत को 18-5 से एकतरफा जीत हासिल की। 23 सदस्यीय बीडीसी में अनूप नेगी के पक्ष में 18 मत और उनके प्रतिद्वंद्वी डॉ मनोज रावत को 5 मत मिले। अनूप नेगी की एकतरफा जीत से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गदगद है। अनूप नेगी की जीत का जश्न उनके कार्यकर्ताओं ने पूरे बाजार में मनाया।

अनूप नेगी इससे पूर्व गोपेश्वर महाविद्यालय में छात्रसंघ अध्यक्ष के साथ ही उर्गम घाटी के ल्यांरी के निर्विरोध प्रधान और उसके बाद ज्योर्तिमठ ब्लॉक के प्रधानसंघ अध्यक्ष रहने के साथ ही इस बार के चुनाव में क्षेत्रपंचायत सदस्य ल्यांरी-थैणा से निर्विरोध निर्वाचित हुए है। अनूप नेगी ज्योर्तिमठ प्रखंड के अभी तक के सबसे कम उम्र के ब्लॉक प्रमुख निर्वाचित हुए है। उनकी जीत के साथ ही उर्गम घाटी के साथ ही पूरे ज्योतिर्मठ विकासखंड को विकास की उम्मीद जग गई है। अनूप नेगी के ब्लॉक प्रमुख निर्वाचित होने के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्षा देवेश्वरी शाह, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम फरस्वाण, निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख हरीश परमार, धर्मेंद्र नेगी समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे। इस अवसर पर बधाई देने वालों का सम्पूर्ण क्षेत्र में तांता लगा हुआ है।

error: Content is protected !!