*जनपद में 30 नवंबर को होगी इन्वेस्टर समिट*

राज्य के आर्थिक विकास, निवेश प्रोत्साहन और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में चल रहे अभियान को जनपद स्तर पर भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। राज्य के सभी जनपदों में निवेश एवं आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए सभी जनपदों में जनपद स्तरीय इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया जाना है। इस संबंध में सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन में एक बैठक आहूत की गई।

मुख्य विकास अधिकारी ने महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र को निर्देशित किया कि इन्वेस्टर समिट से जुड़ी सभी तैयारियां अभी से पूरी कर ली जाएं। जनपद में निवेश करने के इच्छुक सभी लोगों से संपर्क कर इस कार्यक्रम में उन्हें शामिल किया जाए। बैंक या विभागीय स्तर पर जिन उद्योगपतियों को पंजीकरण या अन्य कार्रवाई करने में किसी भी प्रकार की समस्याएं आ रही हैं उन समस्याओं को त्वरित निराकरण कर एमओयू के दस्तावेज भी तैयार किए जाएं। माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक समेत क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को भी कार्यक्रम में शामिल करने के लिए समन्वय स्थापित किया जाए। जनपद में निवेश के लिहाज से अग्रणी क्षेत्र जिसमें होटल, होमस्टे समेत पर्यटन से जुड़े क्रियाकलाप एवं व्यवसाय शामिल है उन्हें अनिवार्य रूप से इन्वेस्टर समिट का हिस्सा बनाया जाए। इसके अलावा उद्यान, कृषि, उरेड़ा समेत अन्य सभी विभाग जिनमें निवेश की संभावनाएं हैं उन्हें एवं उनके निवेशकों को भी कार्यक्रम का हिस्सा बनाया जाए। मुख्य विकास अधिकारी ने महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र को यह भी निर्देश दिए कि जिन भी विभागों को निवेशकों के साथ एमओयू तैयार करने में कोई समस्या आ रही है तो उसके निदान में भी संबंधित विभाग की सहायता करें।

महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र महेश प्रकाश ने बताया कि जनपद में आगामी 30 नवंबर को इन्वेस्टर समिट प्रस्तावित है। इससे संबंधित तैयारी उद्योग विभाग द्वारा शुरू कर दी गई हैं। उन्होंने पर्यटन, कृषि, उद्यान, उरेडा, जिले के अग्रणीय बैंकों समेत सभी विभागों को अपने क्षेत्र के निवेशकों की सूची तैयार कर सभी को कार्यक्रम का हिस्सा अनिवार्य रूप से बनाने को कहा। उन्होंने बताया कि जनपद में प्रस्तावित इन्वेस्टर समिट के तहत एक करोड़ तक के एमओयू जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक, एक करोड़ से 50 करोड़ तक के एमओयू जिलाधिकारी एवं 50 करोड़ से अधिक के एमओयू अपर मुख्य सचिव एवं प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारियों के स्तर से किए जाएंगे। इसी अनुसार सभी विभागों को अपने एमओयू तैयार करने होंगे। जनपद स्तरीय इन्वेस्टर समिट को सफल बनाने के लिए सभी विभागों को अपना पूर्ण सहयोग देना होगा।

इस अवसर पर परियोजना निदेशक विमल कुमार, मुख्य कृषि अधिकारी लोकेंद्र बिष्ट, जिला परियोजना प्रबंधक रीप बीके भट्ट, जिला परियोजना अधिकारी उरेडा राहुल पंत, पर्यटन विभाग के वरिष्ठ सहायक संजय मेहरा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *