गोपेश्वर (चमोली)। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर की एनएसएस इकाई के शिविरार्थियों को चौथे दिन प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण दिया गया।
मंडल में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर में रविवार को भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी चमोली द्वारा स्वयंसेवकों को प्राथमिक चिकित्सा पर एक विशेष प्रशिक्षण दिया गया।
जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव सुरेंद्र रावत ने कहा कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य युवाओं को आपातकालीन परिस्थितियों में प्रभावी रूप से प्रतिक्रिया देने के लिए आवश्यक जीवन रक्षक कौशल प्रदान करना है।
प्रशिक्षण सत्र के दौरान मुख्य प्रशिक्षक राजेंद्र सिंह कंडारी ने स्वयंसेवियों को आपदा प्रबंधन, घायलों की देखभाल, सीपीआर तकनीक और अन्य महत्वपूर्ण प्राथमिक चिकित्सा प्रक्रियाओं की जानकारी दी। स्वयंसेवकों को व्यावहारिक रूप से भी इन तकनीकों का अभ्यास कराया गया ताकि वे वास्तविक परिस्थितियों में आत्मविश्वास के साथ इनका उपयोग कर सकें।
शिविर में इससे पूर्व प्रातः कालीन सत्र में पतंजलि योग प्रशिक्षक रघुवीर बर्तवाल ने छात्र छात्राओं को योग के गुर सिखाए।
अपराह्न द्वितीय बौद्धिक सत्र में गोपेश्वर महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य प्रो. चंद्रावती जोशी ने महिला सशक्तिकरण, तनाव प्रबंधन और सकारात्मक सोच पर एक विशेष व्याख्यान दिया।
इस अवसर पर शिविर की वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ रचना टम्टा, कार्यक्रम अधिकारी डॉ डीएस नेगी, डॉ प्रेमलता, डॉ बीपी देवली, डॉ रमन बहुगुणा, डॉ सबज कुमार सैनी, डॉ विधि ढौंढियाल, दलबीर सिंह बिष्ट, चरण सिंह नेगी, शिवकांत पुरोहित, योगेंद्र लिंगवाल, विक्रम गुसाईं, रमेश गड़िया, विनोद राणा, नीरज रावत आदि उपस्थित रहे।