चमोली। 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले हो रहे पंचायत चुनाओं को प्रदेश की राजनीति के लिए सेमीफाइनल की तरह माना जा रहा है। चुनाव में विकासखंड गैरसैंण से जिला पंचायत सदस्यों की 5 सीटों के चुनाव परिणाम में भाजपा के दो व कांग्रेस का एक प्रत्याशी ही चुनाव जीत पाया है,वहीं दो निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव जीत कर आए हैं।चुनाव परिणाम जहां कांग्रेस के लिए भविष्य की राजनीति के हिसाब से चिंता की लकीरें लंबी कर गया है, वहीं इन परिणामों ने भाजपा को भी अपने जनाधार को बचाने की चुनौती बढ़ा दी है।भाजपा ने सभी पांच सीटों पर तो कांग्रेस ने तीन सीटों पर यहां प्रत्याशी घोषित किए थे।
चुनाव प्रचार के दौरान जिले में दूसरी सबसे हॉट सीट बनी हुई कोठा सीट पर पूर्व राज्य मंत्री सुरेश बिष्ट निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़े और दूसरे निर्दलीय प्रत्याशी सुरेंद्र रावत को 548 मतों के अंतर से हराकर अब जिले के पंचायत में गठित होने वाले चुनावों में सक्रिय हो गये हैं।यहां सुरेश बिष्ट को 2334 जबकि निर्दलीय सुरेंद्र रावत को 1786 मत प्राप्त हुए जबकि तीसरे प्रत्याशी के रूप में भाजपा के पूर्व जिला पंचायत सदस्य बलवीर रावत 895 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे भाजपा प्रत्याशी की करारी हार से भविष्य में भाजपा को अपने खोये जनाधार को पाने के लिए भी यहां कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी।
बच्छुवाबाण सीट पर भाजपा की अनीता रावत ने 3547 मत प्राप्त कर 1782 मत प्राप्त करने वाली निर्दलीय राधा रावत को 1765 मतों के भारी अंतर से हराया।इस सीट पर भाजपा अपना गढ बचाने में पूरी तरह से कामयाब रही है।वहीं कांग्रेस की शांति कंडारी को 659 तो निर्दलीय सरस्वती आहूजा को 289 मत प्राप्त हुए।
आन्द्रपा सीट पर भाजपा के जगदीश सिंह ने करीबी मुकाबले में कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनिल अग्रवाल को 255 मतों के अंतर से हराया यहां जगदीश को 2201 तो अनिल को 1946 मत प्राप्त हुए ,जबकि निर्दलीय प्रदीप कुंवर को 1265 मत प्राप्त हुए हैं।
मालसी सीट पर कांग्रेस की कामेश्वरी देवी ने सीधे मुकाबले में भाजपा की पूजा फनियाल को 1844 मतों से शिकस्त देकर विधानसभा परिसर के चारों तरफ फैली इस जिला पंचायत सीट पर कांग्रेस ने अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करवाई है।कांग्रेस प्रत्याशी को 4276 जबकि भाजपा प्रत्याशी को 2432 मत प्राप्त हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि विधानसभा परिसर के सबसे नजदीकी सारकोट गांव को मुख्यमंत्री ने गोद लेकर आदर्श ग्राम घोषित कर विभिन्न सरकारी योजनाएं भी संचालित की हैं।वही गांव को एक रंग में रंगवाकर एकरूपता का संदेश भी दिया है।इस बूथ पर कांग्रेस प्रत्याशी को 244 जबकि भाजपा प्रत्याशी को 132 मत प्राप्त हुए।
भल्सौं सीट पर निर्दलीय विश्वंभरी देवी ने निर्दलीय शोभा देवी को 310 मतों के अंतर से हराया।विश्वंभरी देवी को 2156,शोभा देवी को 1846,विजय चौधरी को 1162,दिगंबर देवी को 955 व पूनम देवी को 803 मत प्राप्त हुए।