गैरसैण (चमोली)। भारतीय जनता पार्टी चमोली की दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक शुक्रवार को संपन्न हो गई है। गैरसैण में दो दिनों तक चली कार्य समिति की बैठक में कार्यकर्ताओं को आगामी निकाय चुनाव और लोक सभा चुनावों की तैयारियों को लेकर एक जुटता के साथ कार्य करने के टिप्स दिए गये।
शुक्रवार को संपन्न कार्य समिति की बैठक में जिले के प्रभारी मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि सरकार ईमानदारी के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने कहा कि बेरोजगारों को पारदर्सीता से रोजगार दिया जाएगा, सरकार आम जनता के लिए संवेदनशील है।
प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने कहा कि आने वाले नगर निकाय चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव को दृष्टीगत रखते हुये बूथ स्तर तक व्यापक तैयारी की जाए। बूथों का गठन समय पर हो, अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को पार्टी संगठन को जोड़ा जाए। भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी ने दो दिवसीय कार्यसमिति में कार्यकर्ताओं से अपील की कार्यकर्ता जनता के बीच में जाकर सरकार की योजनाओं की चर्चा करें। सरकार की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं आम जनता तक पहुंचे इसकी चिन्ता करनी है। कार्यसमिति में पार्टी की ओर से राजनीतिक प्रस्ताव रखा गया जिसमें केन्द्र और राज्य सरकार की ओर से किये जा रहे जनकल्याणकारी फैसलों और जोशीमठ आपदा पर प्रस्ताव रखा। जिसका अनुमोदन कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल और थराली विधायक भूपाल राम टमटा ने किया। कार्यसमिति में पारित राजनैतिक प्रस्ताव का सभी कार्यकर्ताओं ने समर्थन किया। बैठक में शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत, विधायक अनिल नौटियाल, भूपाल राम टमटा, सतीश लखेडा, चंडी प्रसाद भट्ट आदि मौजूद थे।